आकाशीय बिजली गिरने से बुजुर्ग किसान की मौत

June 26, 2020 3:07 PM0 commentsViews: 1116
Share news

अमित श्रीवास्तव

मिश्रोलिया,सिद्धार्थनगर।  मिश्रैलिया थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली से एक बुजुर्ग एक किसान की मौत हो गयीं। इससे मुकामी कृषक वर्ग काफी सदमें में आ गया है। घटना इटवा तहसील अंतर्गत स्थित रतनपुर गांव की है। 55 साल के मृतक का नाम जग्गी पुत्र गोली है। इस वाकये से पूरे वाकये से पूरे गांव में शोक का महौल है।

 बताया जाता है कि जग्गी गांव से बाहर अपने खेत में रोपाई के लिए गए हुए थे। गुरुवार को लगभग 11:30 बजे के आस- पास तेज़ बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरी। जिसके करंट से जग्गी की मौके पर मौत हो गई। रतनपुर गांव के सीवन में अन्य ग्रामीणों ने घटना देख घर वालों को सूचना दी। लोग घटना की सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचे और देखा तो जग्गी की मौक़े पर मौत हो चुकी थी।

इस घटना से मृतक किसान परिवार के लोग बहुत ही दुःखी हैं।थाना मिश्रौलिया के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सूचना मिली कि एक वृद्ध की खेत मे काम करते समय आकाशीय बिजली गिरने से हो गयी मौके पर लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Leave a Reply