डुमरियागंजः आखिर अखिलेश यादव ने ‘मलिक परिवार’ को ‘कोठी’ पर क्यों बुलाया, क्या बात करेंगे

January 17, 2022 2:41 PM0 commentsViews: 2998
Share news

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में मुलाकात के दौरान इरफान मलिक को दिया अपनी ‘कोठी’ पर मिलने का न्यौता

नजीर मलिक

पुराने साथी शिवपाल यादव से राजनीतिक विमर्श करते पूर्व मंत्री कमाल यूसुफ मलिक

सिद्धार्थनगर। लखनऊ में एक होटल में हुई अचानक मुलाकात के दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कमाल युसुफ मलिक की तबीयत का हाल पूछते हुए उनके बड़े बेटे इरफान मलिक से घर पर मुलाकात कर बात करने को कहा है। इसके बाद डुमरियागंज स्थित पूर्वमंत्री कमाल यूसुफ के घर पर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। इस मुलाकात का ब्यौरा जानने लोग सपा की मौजूदा राजनीति में अलग अलग कयासबाजियां लगा रहे हैं। जिस में टिकट को लेकर होने वाली संभावित चर्चा भी शामिल है।

बताया जाता है कि लखनऊ के एक प्रसिद्ध होटल में अखिलेश यादव का डुमरियागंज के विधायक व मंत्री रहे कमाल यूसुफ के बड़े बेटे इरफान मलिक से अचानक आमना सामना हो गया। सपा अध्यक्ष के साथ कई लोग थे। दुआ बंदगी के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि आजकल कहां रहते हो इरफान, कोठी पर आओ तो आराम से बात होगी। इसके बाद वह चले गये। कमाल यूसुफ का परिवार इस समय शिवपाल यादव की पार्टी के साथ है और इरफान उनकी पार्टी प्रसपा के प्रवक्ता भी है। शिवपाल यादव की पार्टी प्रसपा में शामिल होने के बाद से कमाल यूसुफ और अखिलेश के सम्बंधों में स्वाभाविक दूरी बनी हुई थी।

इधर 2022 के चुनाव मे कमाल यूसुफ का परिवार प्रसपा से चुनाव की तैयारी में लगा था, यही नहीं पार्टी के कई बड़े नेता अखिलेश यादव को राय दे हे थे कि कमाल यूसुफ को सपा से टिकट देकर बस्ती मंउल में मुसलमानों को साधने और मैसेज देने का काम किया जाए। अभी इस राय पर कोई फैसला नहीं हुआ था कि अखिलेा यादव व उनके चचा शिवपाल यादव के बीच सुलह के साथ गठबंधन भी हो गया। सूत्रों के अनुसार शिवपाल ने कमाल यूसुफ को डुमरियागंज से लड़ने के संकेत भी दे दिये, मगर अखिलेश की तरफ से ऐसी कोई अधिकृत घोषणा नहीं हुई।

पार्टी के पूर्व में प्रत्याशी रहे राम कुमार उर्फ चिनकू यादव उुमरियागंज से सा के टिकट के एक मा़ दावेदार थे। इसी बीच बसपा की नेता सैयदा खातून ने भी सपा ज्वाइन कर लिया औ स्वयं को संभावित उम्मीदवार मान कर चुनाव प्रचार में डट गईं। पिछले एक माह से निरंतर घट रही राजनीतिक गतिविधियों के बीच कल का घटनाक्रम हुआ जिसमें अखिलेश ने प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इरफान को घर पर मिलने का निमंत्रण दे डाला। हालांकि इरफान मलिक इस मामले में जबान पूरी तरफ बंद किये हुए हैं परन्तु होटल में इस वार्ता के दौरान दोनों के करीब रहे सूत्र इस मुलाकात और वार्ता की पूरी शिद्दत से पुष्टि करते हैं।

अगर यह घटना क्रम हुआ है तो सवाल यह है कि इरफान को घर बुलाने के पीछे सपा अध्यक्ष ा मकसद क्या हो सकता है। क्या अखिलेश यादव गठबंधन के तहत उन्हें अिकट देने जा रह हैं। इसलिए मुलाकात के दौरान यह बातचीत नये रिश्ते की औपचारिकताओं के तहत थी? इस बारे में कमाल यूसुफ के समर्थक तो कहते है कि यदि टिकट नहीं देन होता तो अखिलेश जी बुलाते ही क्यों? परन्तु यही अंतिम सच नहीं है। वास्तविक सच तो दोनों की मुलाकात का ब्यौरा सामने आने के बाद ही मालूम हो सकता हे। फिलहाल इरफान मलिक लखनऊ में हैं। देखते हैं सच क्या है? तब तक नये अपडेट के लिए लिए प्रतीक्षा करें कपिलवस्तु पोस्ट की अगली खबर का।

 

 

 

 

 

Leave a Reply