जेई साहब, आखिर मंत्री आवास वाले फीडर पर बिजली ट्रिपिंग क्यों नहीं होती?

October 9, 2017 4:45 PM0 commentsViews: 501
Share news

महेन्द्र गौतम

बाँसी, सिद्धार्थनगर। उपनगर बांसी में आबकारी मंत्री जय प्रताप के आवास वाले फीडर पर बिजली निर्बाध रहती है और बाकी शहर और ग्रामीण इलाकों में हर वक्त लाइन ट्रिपिंगसे बाधित रहती है।  स्थानीय बिजली उपकेन्द्र पर तैनात जे ई साहब को रोज फ़ोन करके याद दिलाना पड़त है कि तिलौली और अन्य फीडर पर नहीं है और जेई हमेश इसका कारण ट्रिपिंग बताते हैं।  लेकिन वह नई बताते कि मंत्री आवास वाले फीडर पर ट्रपिंग क्यों नहीं होती है?

इस बारे में कपिलवस्तु पोस्ट ने फ़ोन पर जब तहकीकात की तो जे ई साहब जवाब देने से फिरते नजर आये। उनका कहना था सब ट्रिपिंग के वजह से हो रहा। अब ऐसे में सवाल उठता है कि मंत्री जी के फीडर में ट्रिपिंग नहीं होती है या सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रो में ट्रिपिंग का बहाना चल रहा? इस संबंध में कपिलवस्तु पोस्ट खुलकर हर बिंदु पर सवाल पूछा पर जे ई साहब फोन काट कर ऑफ कर लिया।

 

Leave a Reply