भारत नेपाल सीमा के अलीगढ़वा में चला प्रशासन का बुल्डोजर, रास्ते में बने मकान दुकान हुए ध्वस्त
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। लोक निर्माण विभाग द्वारा माह भर पहले अतिक्रमण खाली करने के बावत दिये गए नोटिस का संज्ञान न लेने की वजह से भारत नेपाल सीमा पर स्थित कस्बा अलीगढ़वा में प्रशासन का बुल्डोजर बुधवार को दिन भर मुस्तैदी से चला। बाबा बुल्डोजर के चलने से सैकड़ों मकानों दुकानों द्वारा किया गये अतिक्रमण को ध्वस्त करा दिया।
बताया जाता है कि उक्त कस्बे के अतिक्रमांकरियों को एक महीना पहले अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए पीडब्ल्यूडी द्वारा नोटिस दिया गया था परन्तु बाजार वसीयों द्वारा गंभीरता नहीं दिखाई गई। बुधवार को सुबह आठ बजे से राजस्व विभाग, पुलिस विभाग और पीडब्ल्यूडी की टीम के साथ एसडीएम सदर प्रदीप कुमार यादव एवं सीओ सदर प्रदीप यादव के नेतृत्व में बुल्डोजर द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरु हुआ जो शाम तक चलता रहता। पूरे कस्बे का अतिक्रमण पूर्ण रूप से हटा दिया गया।
इस अवसर पर तहसीलदार सदर राम ऋषि रमन, राजस्व निरीक्षक शीतल प्रसाद द्विवेदी, क्षेत्रीय लेखपाल शशांक सौरभ, दुर्गेश पाण्डेय, रामकरन गुप्ता, अवनीश त्रिपाठी, सुधीर श्रीवास्तव, विनय पाण्डेय, शिव शंकर यादव, राजेश चाहर, प्रदीप कुमार, अनूप यादव, अमित चौधरी, संजय पाण्डेय, एई पीडब्ल्यूडी सीपी सिंह, जेई यादवेन्द्र यादव, तैयब अंसारी, थानाध्यक्ष कपिलवस्तु सूर्य प्रकाश सिंह, प्रभारी निरीक्षक मोहाना संतोष सिंह, उपनिरीक्षक दिलीप यादव, श्रीप्रकाश सिंह, जितेन्द्र शाही सहित सैकड़ों पुलिस बल मौजूद रही।