स्व. कमाल सूसुफ मलिक आल इंडिया वालीबाल प्रतियोगिता में बलरामपुर ने गोंडा को सीघे सेटों में हराया
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। स्व. कमाल यूसुफ़ मेमोरियल अखिल भारतीय वालीबाल प्रतियोगिता के उद्घाटन पर एक मैच में खान क्लब महुआ, बलरामपुर, की टीम ने जेआईसी हथियागढ़ गोंडा को सीधे सेटों में 25-22 25-17 से हरा कर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया।
मालिक स्पोर्टिंग क्लब डुमरियागंज, कादिराबाद के ग्राउंड पर चल रहे तीन दिवसीय टूर्नामेंट के पहले दिन उद्घाटन मैच में जनपद बलरामपुर और गोंडा की टीमो की भिड़ंत हुई। मैदान में उतरते ही दोनों टीमों ज़ोरदार टक्कर हुई। बलरामपुर के स्मैशरों ने जम कर शॉट मारे मगर गोंडा की टीम के ब्लॉकरों ने उन्हें खूब छकाया। बराबर की स्थिति देखते हुए महुआ बलरामपुर की टीम ने अपनी रणनीति बदली और अपने स्मैशो के बीच बीच मे तेज़ ड्रापिंग से अंक बटोरना शुरू किया। फिर पहले के मुकाबले को बलजीत सिंह के स्मैश और गफूर के स्मैश और ड्राप ने बलरामपुर ने हथियागढ़ गोंडा को पहले सेट में 25-22 से हरा दिया।
पहले सेट के ज़ोरदार संघर्ष के बाद पराजित हुई गोंडा की टीम दूसरे सेट में अपेक्षाकृत थोड़ा ढीली दिखी। हालांकि गोंडा के स्मैशरो और उनके लिबरो ने अपने दमदार खेल से दूसरे सेट में वापसी करने की जोरदार कोशिश की मगर महुआ बलरामपुर के ऑलराउंडर बलजीत और गफूर ने उनकी एक न चलने दी और लगतार वाली, ड्रॉपिंग और सुंदर डिफेंस के बल पर दूसरा सेट 25-17 से आसानी से जीत लिया। इसी के साथ सेट जीत कर उन्होंने मैच भी जीत लिया। मैच के रेफरी राष्ट्रीय स्तर के चेकर दिनेश सिंह और संकटा सिंह रहे। एक अन्य मैच में जमदा शाही ने कादिराबाद की टीम को भी सीघे सेटों में पराजित किया।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि इरफान मलिक ने फीता काट कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया अपने सम्बोधन में उन्होंने वर्तमान परिवेश में खेलों की मतहत्ता पर प्रकाश डाला अज्ञैर कहा कि खेल समाजिक एकता का संदेश देते हैं। उदघाटन समारोह में कार्यक्रम के आयोजक फ़ुजैल मलिक के आह्वान पर हज़ारों दर्शकों ने पूर्व मंत्री स्व.मलिक कमाल यूसुफ को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर मलिक मुर्तजा हुसैन, सलमान मलिक, गुफरान मलिक, शहजाद मलिक, सोनू मलिक अतीकुर्रहमान आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ अबूबकर मलिक ने किया। कल खन्ना क्लब पंजाब, साई होस्टल बाँदा, आर्मीकोर मुज़फ्फरपुर, मुगलसराय रेलवे बीच होगा।