अखिल भारतीय वालीबाल अप्रैल के दूसरे हफ्ते में
सगीर ए खाकसार
सिद्धार्थनगर।जाग्रति स्पोर्टिंग क्लब बढ़नी,की एक आवश्यक बैठक में अखिल भारतीय जागृति वॉलीबॉल प्रतियोगिता अप्रैल के दूसरे सप्ताह में कराने का निर्णय सर्वसम्मत से लिया गया है। फरवरी में होने वाली यह प्रतियोगिता चुनाव के कारण टाल दी गई है।
अमर स्कूल में रविवार को अध्यक्ष महबूब आलम खान की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है।यह प्रतियोगिता फरवरी के दूसरे सप्ताह में प्रस्तावित थी।चुनाव के मद्दे नज़र बैठक कर अप्रैल में कराने का निर्णय लिया गया।
बैठक में मो.इब्राहिम बाबा, निज़ाम अहमद, जुगी राम राही, अजय गुप्त, अब्दुल कय्यूम,जावेद अहमद, शकील शाह,मास्टर करम हुसैन इदरीसी, ओमकार गुप्त ,जमील शाही, जमाल अहमद, एम् बी खान,सग़ीर ए खाकसार आदि उपस्थित रहे।