जनता समझ चुकी हकीकत, भाजपा के खिलाफ होने लगी लामबंद- अलोक तिवारी

March 11, 2018 1:07 PM0 commentsViews: 340
Share news

 

आरिफ मकसूद

सिद्धार्थनगर : एक वर्ष में ही जनता भाजपा सरकार से ऊब चुकी है। गलत नीतियों के चलते हर वर्ग परेशान है। झूठ के सहारे सत्ता पर काबिज सरकार की असलियत जनता की समझ में आ चुकी है ऐसे में गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव में जनता इसका जवाब देगी। 

उक्त बातें वरिष्ठ सपा नेता एवं राज्यसभा सदस्य आलोक तिवारी ने कही। वह शनिवार को इटवा में कपिलवस्तुपोस्ट के टीम से बात चीत के दौरान कही । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में अब तक किसी भी वर्ग को कोई लाभ नहीं पहुंच सका है। जनता अभी से अखिलेश यादव के शासन को याद करने लगी है, जहां हर तरफ विकास कार्यों को गति मिल रही थी। जनता खुद की सरकार महसूस कर रही थी।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार तो हर मोर्चे पर पहले ही नाकामयाब थी, जोगी जी भी एक साल तक प्रदेश चलाने में विफल रहे। उन्होंने कहा कि सरकारें विकास के बजाये धर्म का सहारा लेकर शासन करती है तो ऐसे ही अफरा तफरी फैलती है। इसे जनता अब समझ गई है और जनता परिवर्तन के पक्ष में लामबंद होने लगी है।

Leave a Reply