अल्पसंख्यक कल्याण के उपनिदेशक ने मदरसा मिनी आईटीआई का निरीक्षण किया
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। जनपद में संचालित 16 में छह मदरसा मिनी आईटीआई का स्थलीय निरीक्षण शनिवार को बस्ती मंडल के उप निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण विजय प्रताप यादव ने किया। इस मौके पर मदरसा संचालन समेत कार्यरत शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मियों के बारे में जानकारी ली। मौके पर मिली कमियों को दूर करने की हिदायत भी दी।
उप निदेशक विजय प्रताप यादव ने जामिया बरबिया अहले सुन्नत अनवारूल उलूम परती बाजार, जमिया जलालुल उलूम महदेइया, अल जामे अतुल इस्लामिया तिलकहना, सरदार खान पब्लिक स्कूल जनियाजोत बांसी, आइशा गर्ल्स कालेज नरकटहा, अंजुमन इस्लामिया सीरतुन्नबी मदरसा अरबिया अहले सुन्नत बांसी का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने कार्यरत अनुदेशक एवं कार्मिक का नाम, मदरसे में प्रशिक्षण के लिए संचालित ट्रेड का नाम, ट्रेडवार प्रशिक्षण की स्थिति, प्रशिक्षण के लिए सुविधाओं की स्थिति, बीते पांच वर्षों में छात्र-छात्राओं की ट्रेडवार पंजीकरण की स्थिति, योजना से प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं का प्रशिक्षण से आउटकम जैसे बिंदु पर प्रबंधकों से जानकारी ली।
डीडी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मिली कमियों को दूर करने के लिए निर्देशित किया गया है। भविष्य में कोई शिकायती मिली और जांच में पुष्टि हुई तो संबंधित दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी।
मदरसा अंजुमन इस्लाम सिरतुम नबी डाक बंगला तिराहा बांसी में संचालित मिनी आईटीआई के निरीक्षण दौरान उप निदेशक विजय प्रताप यादव ने सिलाई कटाई की कक्षा में छात्रा हमीदा को एक सलवार को एक घंटे में सिलने की बात पूछी। उसने बेबाकी से उत्तर देते 59 मिनट में सिलाई की बात कही। डीडी ने प्रबंधक को इस छात्रा की आगे की पढ़ाई के लिए यथासंभव व्यवस्था करने की अपेक्षा की।