अमरगढ़ महोत्सव समिति के सदस्यों को राघवेंद्र सिंह ने किया सम्मानित
आयोजन समिति के अध्यक्ष व संरक्षक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने लोगों को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो व स्मारिका देकर सम्मानित किया
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। मंगलवार को दोपहर डुमरियागंज ब्लॉक सभागार में विगत 26, 27 व 28 नवंबर को आयोजित अमरगढ़ महोत्सव के आयोजक समिति के अध्यक्ष, संरक्षक व पूर्व विधायक डुमरियागंज राघवेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में शहीद सम्मान यात्रा, अमरगढ़ महोत्सव आयोजन समिति के सदस्यों, कार्यक्रम में लगे स्वयंसेवकों, कार्यक्रम के सहयोगियों तथा मीडिया के लोगों का सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया।
संरक्षक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी के कार्यों सहयोग व कार्यों की भूरि भूरि प्रसंशा करते हुए सभी को प्रशस्ति पत्र, मोमोंटों व स्मारिका देकर सम्मानित किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष व संरक्षक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि डुमरियागंज प्रत्येक नागरिक के योगदान के चलते अमरगढ़ महोत्सव काफी सफल रहा है। उन्होंने कहा कि 26 नवम्बर 1858 के अमरगढ़ के आजादी के लड़ाई को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बहुत सारे लोग दिन रात काम कर रहें थे, जिसका फल अमरगढ़ में स्थानीय वीर शहीदों के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में आपार भीड़ उपस्थित रहीं।
इस बार स्थानीय वीर अमर शहीदों के शौर्यता का प्रतीक अमरगढ़ की वीर भूमि पर अमरगढ़ महोत्सव में जनसामान्य का भावनात्मक जुड़ाव देखने को मिला। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान जो देशभक्ति का जज्बा अमरगढ़ के इतिहास में देखा गया, वह अभूतपूर्व था, उसी जोश को हमें अपनी आज की पीढ़ी में आत्मसात करने और राष्ट्र निर्माण के लिए आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि अमरगढ़ महोत्सव के दौरान देशभक्ति व जोश का माहौल तैयार हुआ हैं, वह राष्ट्र निर्माण के साथ हमारे युवाओं के भावनात्मक जुड़ाव को स्थापित करने का एक सुनहरा अवसर है। इस दौरान राम कुमार कुंवर, नरेन्द्र मणि तिवारी, लवकुश ओझा, राजीव अग्रहरि, मधुसूदन अग्रहरि, रमेश सोनी, अशोक अग्रहरि, बीडीओ अमित सिंह, विनोद उर्फ पप्पू श्रीवास्तव, चन्द्रभान अग्रहरि, शत्रुहन सोनी, दिलीप उर्फ छोटू, लालजी शुक्ला, अमरेंद्र त्रिपाठी, विनय पाठक, रमेशधर द्रिवेदी, उदय शंकर श्रीवास्तव, अवधेश, सुधांशु, सोनू, डम्पू, अंकित आदि सहित भारी संख्या में कार्यक्रम में लगे लोगों को सम्मानित किया गया।