शोहरतगढ के बसपा उम्मीदवार अमर सिंह का टिकट कटा, बलरामपुर के बदरे को टिकट?

April 3, 2016 10:08 PM0 commentsViews: 2757
Share news

नजीर मलिक

103474

सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधानसभा से बसपा के उम्मीदवार का टिकट काट दिए जाने की खबरें हैं। उनके स्थान पर गैर जिले के एक नये चेहरे को लाया जा रहा है। बसपा आलाकमान के इस फैसले से जिले के बसपा हलके में हलचल मच गई है।

बसपा क अंदर तक जानकारी रखने वाले एक भरोसेमंद सूत्र के मुताबिक पार्टी सुप्रीमों व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शोहरतगढ़ सीट के पार्टी प्रत्याशी अमर सिंह चौधरी की उम्मीदवारी को खारिज कर दिया।

सूत्रों के मुताबिक उनके स्थान पर बलरामपुर के पचपेड़वा इलाके के एक चेहरे को यहां उम्मीदवार बनाया गया है। उनका नाम बदरे आलम बताया जाता है। वह पचपेड़वा इलाके से जिला पंचायत सदस्य होने के साथ मुम्बई के सेठ भी हैं।

अमर सिंह का टिकट कटने की खबर से जिले के बसपाई हलके में सनसनी फैल गई है। बसपा वर्कर अवाक हैं। कइयों का मानना है कि जिले में बाहरी चेहरे को लाना राजनीतिक नजरिये से नुकसान देह हो सकता है।

इस खबर की पुष्टि के लिए जब बसपा जिलाध्यक्ष दिनेश गौतम से सम्पर्क किया गया तो उनका मोबाइल स्विच आफ मिला। वैसे जिले के कई जिम्मेदारों ने अमर सिंह का टिकट काटे जाने की पुष्टि की है।

Leave a Reply