डा. अम्बेडकर की जयंती पर सभी दलों ने किया उनके गुणों का बखान, अर्पित की श्रद्धांजलि

April 14, 2016 9:34 PM0 commentsViews: 293
Share news

संजीव श्रीवास्तव

अम्ब्ेडकर जयंती कर्क्क्रम को सम्बोधित करने के बाद मीडिया से बात करते एमिम के पूर्वांचल प्रभारी हाजी अली अहमद

अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम को सम्बोधित करने के बाद मीडिया से बात करते एमिम के पूर्वांचल प्रभारी हाजी अली अहमद

सिद्धार्थनगर। समाजिक बराबरी की जंग के बसे बड़े पुरोधा बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयंती पर जिले में आयोजित तमाम कार्यक्रमों में उनकी संघर्ष गाथा पर चर्चा करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

अम्बेडकर जयंती पर कलक्ट्रेट में कांग्रेस ने एक जनसभा आयोजित की। जनसभा में लोगों ने बाबा साहेब के व्यक्तित्व पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर कांग्रेस के प्रांतीय उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक ईश्वर चन्द्र शुक्ल व पूर्व विधायक अनिल सिंह ने बाबा साहब को समता और सामाजिक न्याय का सबसे प्रबल पक्षधर बताया।

चीफ गेस्ट ईश्वर चंद शुक्ल ने जहां बाबा साहब को सविंधान का रचनाकार और सामाजिक न्याय का पुरोधा बताया, वहीं पूर्व विधायक अनिल सिंह ने उन्हें कमजोर तबके का सबसे बड़ा मार्ग दर्शक बताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि पेश की।

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अतहर अलीम, प्रमोद उपाध्याय, बख्तियार उस्मानी, राधेश्याम पांउेय, विजय सिंह, अब्दुस्सलाम एडवोकेट, अनिल सिंह उर्फ अन्नू बाबू आदि ने भी संबोधित किया। संचालन कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी कैलाश पंछी ने किया।
आल इंडिया मजलिस इत्तहादुल मुसलमीन के जिला कार्यालय पर आयोजित वर्कर मीटिंग में माल्यापर्ण के बाद मुख्य अतिथि और एमिम के पूर्वांचल प्रभारी हाजी अलीअहमद ने कहा कि डा. अम्बेउकर दलितों ही नहीं हर कमजोर तबके के लिए लड़े।

उन्होंने कहा कि आज दलित और मुस्लिम एकजुट हो कर ही बाबा साहब के सपनों को साकार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत की तगड़ी जाति व्यवस्थ को तोड़ने का काम सिर्फ अम्बेडकर ही कर सकते थे।

एमिम के कार्यक्रम में आदिल अहमद, सादिक अहमद, जिला मंत्री मौलाना फरीद अहमद, निसार अली, अनुराग पासवान, रियाज अहमद वगैरह ने भी बाबा साहब को खिराजे अकीदत पेश की।

हमारे डुमरियागंज कार्यालय के अनुसार शाहपुर स्थित अम्बेडकर पार्क में बसपा ने विशाल आयोजन किया। वहां पर बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद लोगों ने युग पुरुष के जीवन पर चर्चा किया।

इस मौके पर नेताओं ने कहा कि आज बाबा साहब नहीं होते तो देश के करोड़ों नागरिक विषमता के अंधरे में जीवन बिताने को मजबूर होते। कार्यक्रम के अवसर पर हजारों लोगों को शर्बत भी वितरित किया गया।

कार्यक्रम को बसपा नेता जहीर मलिक, बच्चाराम बौद्ध, इकबाल मलिक, ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर अनिल कुमार, राम प्रसाद आदि उपस्थित रहे। इसके अलावा भी जिले में कई  बौद्ध और दलित संगठनों ने जयंती पर विभिन्न प्रकार के आयोजन किये।

Leave a Reply