सपा को करारा झटका, पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी बसपा में गये

January 21, 2017 12:54 PM0 commentsViews: 311
Share news

अब्बास रिजवी

मायावती के समक्ष बसपा में शामिल पूर्व मंत्री  अंबिका चौधरी

मायावती के समक्ष बसपा में शामिल पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी

 

 

लखनऊः- यूपी में 2017 विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा अपनी चरम सीमा पर चढ़ चुका है। इसी के चलते आज मुलायम सिंह के करीबी माने जाने वाले पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी ने सपा छोड़ बीएसपी को ज्वाइन कर लिया हैं। अंबिका चौधरी यादव समाज से आते हैं।वह बलिया जिले से विधायक हैं।

मायावता के सामने आज यहां बीएसपी में शामिल होने के बाद अंबिका चौधरी ने  कहा कि मै बहन जी का आभार प्रकट करता हूं। बहन जी का हर मुद्दे पर साथ दूंगा। अपने आपको बहन मायावती जी के सामने समर्पित करता हूं। बहन जी ने मुझे एक सिपाही की तरह स्वीकार किया है। सांप्रदायिक ताकतों से केवल बहन जी लड़ सकती हैं।

बलिया से होंगे प्रत्याशी

इस मौके पर मायावती ने अपना मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए अंबिका चौधरी को अपनी पार्टी में शामिल कर बलिया के फेफना से बीएसपी का प्रत्याशी बनाया हैं। माया ने कहा कि- बीएसपी में अंबिका को पूरा सम्मान दिया जाएगा। इसके साथ ही मायावती ने कहा कि- मुख्यमंत्री ने अपने पिता को अपमानित किया हैं व यूपी मे आतंक का माहौल है। इंबिका का बसपा में जाना सपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

 

Leave a Reply