खड़ी ट्रक से एम्बुलेंस टकराई, आठ की दर्दनाक मौत

February 14, 2017 11:24 AM0 commentsViews: 503
Share news

 

प्रचंड सिंह गहरवार  

img_7262

गोरखपुर। गोरखपुर– लखनऊ हाइवे पर चुरेब कस्बे के निकट ओवरब्रिज के निकट एक एम्बुलेंस की खड़ी ट्रक से टक्कर हो जोन के फलस्वरूप आठ लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक देवरिया जिले के भटनी के रहने वाले थे। घटना तकरीबन साढ़े नौ बजे की है।

जानकारी के मुताबिक गोरखपुर के गोरखनाथ हास्पीटल से रिफर किये गये एक मरीज रामचन्द्र को परिजनों के साथ लखनऊ ले जाया जा रहा था। लगभग साढ़े नौ बजे एम्बुलेंस संतकबीर नगर जिले के चुरेब कस्बे के पास ओवर बिज से नीचे उतरी ही थी कि वह सड़के कि किनरे खड़ो एक ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी भयानक थी कि ऐंबुलेंस में मरीज सहित सवार सभी ठाठ व्यक्तियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

मरने वालों के नाम रामचंद्र बर्नवाल पुत्र अध्या प्रसाद, सुशील बरनवाल, मनोज बरनवाल, श्वेता देवी पत्नी रामचंद्र बर नवाल, कमल पुगलिया पुत्र भंवरलाल, भीमजी बरनवाल पुरत श्याम सुंदर, बैजनाथ विश्वकर्मा, ड्राइवर, हबीबुल्लाह  फार्मासिस्ट हैं। वे सभी देवरिया जिले के भटपार रानी के रहने वाले हैं।

 

Leave a Reply