अमेरिका से खेल कर लौटे पुरातन छात्र का हुआ जोरदार स्वागत

November 22, 2025 9:48 PM0 commentsViews: 107
Share news

अजीत सिंह 

 

सिद्धार्थनगर। उस्का बाजार विकास क्षेत्र अंतर्गत पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय परसा खुर्द में शनिवार को अमेरिका से दौड़ प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर लौटे पुरातन छात्र का समारोहपूर्वक स्वागत किया गया। छात्र मुकेश राजभर ने अमेरिका के अर्लिन्गटन टेक्सास में आयोजित 42 किमी की दौड़ 3.35 घंटे और पांच किमी की दौड़ 15.04 मिनट में पूरा किया और क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हेमंत जायसवाल, खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश मिश्र व वार्ड सभासद राजेश श्रीवास्तव ने मुकेश को माला पहनाकर व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। हेमंत ने कहा कि छात्र ने अपनी सफलता से विद्यालय के साथ पूरे नगर पंचायत व जनपद का मान बढ़ाया है।

बीइओ ने कहा कि मुकेश की सफलता से पूरा बेसिक शिक्षा विभाग गौरवान्वित हुआ है। बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर मुकेश से जानकारी ली और बधाई दिया। बीएसए ने अन्य बच्चों से भी प्रेरणा लेने का आह्वान किया। सोमनाथ मिश्रा, बालजीत कुमार, अभय श्रीवास्तव, अभिषेक मिश्रा, चंद्रजीत, अमित त्रिपाठी, सुप्रियारानी, अर्पिता , अर्चना, राजाराम, रितेश यादव, हरिकेश उपस्थित रहे।

प्राथमिक स्तर से ही मिली खेलकूद की प्रेरणा
अमेरिका से लौटे मुकेश राजभर ने बताया कि कंपोजिट विद्यालय परसा खुर्द में अध्ययन के दौरान ही शिक्षकों ने खेल के प्रति जो रुचि पैदा किया वह 2022 में कक्षा आठ उत्तीर्ण होने के बाद कम नहीं हुआ। खेलो इंडिया कार्यक्रम के दौरान ही स्पोर्ट्स कालेज के माध्यम से यह सफलता मिली। उनका सपना है कि ओलंपिक में वह अपने देश को गोल्ड मेडल दिलाए। कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में उसने अच्छी दौड़ लगाई थी। तभी से उसे इस क्षेत्र में आगे बढ़ने का जज्बा मिला।

Leave a Reply