सांसद, विधायक, डीएम और भाजपा जिलाध्यक्ष ने दिखाई अमृत महोत्सव को हरी झंडी

November 16, 2021 6:11 PM0 commentsViews: 244
Share news

– आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम
– भगवान बुद्ध की स्थली कपिलवस्तु के मुख्य स्तूप के दर्शन बाद हुआ समापन

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में देश में चल रहे अमृत महोत्सव के तहत जिला मुख्यालय पर स्कूटी फार यूनिटी के तहत 75-75 की दो टोलियों में 150 महिलाएं प्रतिभाग की। शहर के विभिन्न मार्गों पर निकली रैली भगवान बुद्ध की स्थली कपिलवस्तु में मुख्य स्तूप पर परिक्रमा और दर्शन के बाद समाप्त हुआ।

जिला मुख्यालय पर जिला स्टेडियम से देश को आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश करने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर चलाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत अभिनव प्रयोग करते हुए 25 किलोमीटर की दूरी में स्कूटी फार यूनिटी का आयोजन हुआ। सुबह नौ बजे से शुरू कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद जगदंबिका पाल, ‌सदर विधायक श्यामधनी राही, जिलाधिकारी दीपक मीणा, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद माधव ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ओजस्वी राज, एएसपी सुरेश चंद्र रावत, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायन मौर्य, क्रीड़ा अधिकरी सर्वदेव सिंह यादव, उप क्रीड़ा अधिकारी फरीदा सिद्दीकी, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय, बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विकास मौर्य भी उपस्थित थे। रैली स्टेडियम से हाईडिल तिराहा, पेट्रोल पंप होते हुए बर्डपुर के रास्ते भगवान बुद्ध की स्थली कपिलवस्तु पहुंची।

इस दौरान बर्डपुर में सिद्धार्थ महाविद्यालय के प्रबंधक प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, उप प्रबंधक डॉ. रवि प्रकाश श्रीवास्तव की मौजूदगी में स्कूटी सवार महिलाओं का महाविद्यालय की बालिकाओं की ओर से पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इसके बाद आदर्श लघु माध्यमिक विद्यालय बर्डपुर की बच्चियों ने प्रधानाचार्या राजकुमारी पांडेय, संचालक नितेश पांडेय की उपस्थिति में पुष्पवर्षा की। मुख्य स्तूप पर सभी ने परिक्रमा की और भगवान बुद्ध को नमन किया।

Leave a Reply