अमृत महोत्स्व समापन पर मेडिकल कालेज के छात्रों ने किए कई कार्यक्रम, नाटक, रंगोली की धूम
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर बुधवार को माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज के बच्चों की ओर से विविध कार्यक्रम हुए। इस दौरान अलग-अलग प्रस्तुतियों में देशभक्ति की भावना से उपस्थित दर्शक सराबोर नजर आए। छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन कार्यक्रमों में वाहवाही भी खूब बटोरी।
आजादी के 75वें वर्ष पूर्ण होने पर 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज के बच्चों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। इस दौरान नाटक, रंगोली, पोस्टर प्रतियोगिता आदि भी कार्यक्रम हुए। बच्चों ने आजादी के दीवानों को समर्पित कई देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसकी दर्शकों ने खूब प्रशंसा की।प्रस्तुतियों के समय छात्रों के साथ ही प्रोफेसर और कर्मचारियों में देशभक्ति की भावना हिलोरे ले रही थी। देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत कर अपनी प्रतिमा का प्रदर्शन किया।
मेडिकल कॉलेज के छात्र प्राची श्रीवास्तव, शांतनू, अविनाश शर्मा, शिवानी झलानी, टंसिका, अलीशा, गौरव पांडेय, आयुष यादव, मोहम्मद सादिक, प्रखर, सुब्रत, प्रशांत सिंह की प्रस्तुति बेहतरीन रही।
इस मौके पर प्राचार्य डॉ. एके झा ने कहा कि देश आजाद हुए 75 वर्ष बीत गए। इस उपलक्ष्य में पूरा देश अमृत महोत्सव मना रहा है। ऐसे में छात्रों की ओर से विविध प्रस्तुतियां निश्चय ही सराहनीय है। नई पीढ़ियों के लिए यह पल यादगार रहेगा। कार्यक्रम दौरान डॉ. वेद प्रकाश, डॉ. समा जमाली, डॉ. अजमल, डॉ. चारू, डॉ. आशीष त्रिपाठी, डॉ. रंजन दीक्षित समेत अभिलेष श्रीवास्तव, संजय मिश्रा, अगम श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।