मुख्यमंत्री आरोग्य मेला शिविर का सदर विधायक ने किया उद्घाटन
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पीएचसी नौगढ व उसका बाजार में आयोजित स्वास्थ्य मेला का उदघाटन किया। उक्त मेला शिविर में 983 मरीजों का पंजीयन किया गया जिन्हें परामर्श एवं दवा दिया गया और गंभीर रोगियों को जिला स्पताल में में दिखाने की सलाह दी गई।
अमृत महोत्सव का उद्घाटन करते हुए सदर विधायक श्याम धनी राही ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को राशन देने और बड़ा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के साथ उन्हें स्वस्थ रखने के संकल्प के पर काम कर रही है। स्वास्थ्य विभाग के 24 स्टाल पर लोगों को जानकारी दी गई।
पीएचसी नौगढ़ पर डॉ. अमित उपाध्याय, बीसीपीएम रवि चौधरी, डॉ. रिंकू, सोएचओ ममता, अनिल, सोनी, एएनएम कविता, अंजू, और सीएचसी उसका बाजार में
पूर्व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हेमंत जायसवाल, एसपी अग्रवाल, राम सुरेश चौहान, रामेश्वर पांडे, शैलेंद्र पांडे, शिवचरण चौरसिया, राजनाथ सिंह, राकेश आर्य आदि उपस्तिथित रहे।