इटवा में पशुओं के इलाज के लिए कोई डाक्टर नहीं, किसान परेशान

September 20, 2015 1:33 PM0 commentsViews: 55
Share news

हमीद खान

222इटवा क्षेत्र के पशुओं का इलाज भगवान भरोसे है। ब्लाक परिसर में बना पशु अस्पताल अर्से से चिकित्सक विहीन है। जिससे बीमार पशुओं के परीक्षण व टीकारण आदि के लिए बाहरी डाक्टरों का सहारा लेना पड़ रहा है। इसमें किसान को काफी धन खर्च करना पड़ रहा है।

इटवा क्षेत्र में किसानों की तादाद तकरीबन एक लाख है। उनके दृवारा पाले जा रहे पशुओं, मसलन गाय, भैंस, बैल व बकरी आदि लगभग दो लाख की संख्या में हैं। जिन्हें समय समय पर इलाज व टीकाकरण आदि की जरूरत पड़ती रहती है।

पशुओं के इलाज के लिए डाकटर नहीं होने से किसान परेशान हैं। मजबूरन वह निजी खर्चे पर टीकाकरण आदि कराने के लिए उन्हें अन्यत्र ले जाते हैं। क्षेत्र के समाजसेवी रामबृक्ष, रविप्रताप चौधरी , जगदीश यादव आदि ने पशु अस्पताल पर चिकित्सक तैनाती की मांग की है।

Leave a Reply