हत्या और खुदकशी के बीच उलझ कर रह गया अंजनी की मौत का मामला
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। 21साल की अंजनी की मौत पर उसे पिता और बढ़नी के मड़िला गांव के निसाी अंतराम ने पुलिस को दी गई तहरीर में अंजनी की मौत को दहेज के लिए की गई हत्या करार देते हुए अंजनी के पति मनीष और मनीष के मां बाप व बहन के खिलाफ तहरीर दिया, जिस पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। लेकिन तहरीर को देखने से ही प्रतीत हो जाता है कि अंजनी की हत्या का आरोप गलत हो सकता है। मामला दहेज हत्या का नही वरन मनीष की शराब पीने की आदत से उत्पन्न कलह के कारण आत्महत्या का भी हो सकता है।
शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के जोबकुंडा गांव में रविवार की रात ससुराल के एक कमरे में अंजनी का शव छत के कुंडे से लटका पाया गया। अंजनी का शव साड़ी के फंदे से लटका हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लेकिन इस खबर के मिलते ही अंजनी के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगा दिया। विवाहिता के पिता ने सोमवार को शोहरतगढ़ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति मनीष पर केस दर्ज कर कार्रवाई में शुरू कर दी।
इस मामले में अंजनी के पिता की तरफ से दी गई तहरीर गौर करने योग्य है। पिता अंतराम पासवान के मुताबिक उसकी पुत्री अंजनी की शादी तीन साल पहले शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के जोबकुंडा गांव निवासी मनीष से हुई। एक साल बाद अंजनी को उसके पति, ननद, सास और ससुर प्रताड़ित करन लगे। वह ससुराल पक्ष के लोगों से तंग आकर डेढ़ वर्ष बच्ची को लेकर मायके मुडिला आ जाती थी। फिर उसे समझा-बुझाकर ससुराल भेज देता था। पांच दिन पहले अंजनी को मनीष ने नशे की हालत में बहुत मारा पीटा। उसके बाद बेटी मुडिला चली आई थी। शुक्रवार को पुनः समझा-बुझाकर भेज दिया। रविवार रात नौ बजे मेरे समधी ने फोन कर अंजनी की मौत की खबर दी।
अंजनी के पिता की तहरीर और में कहीं यह नहीं कहा गया कि उसे उसके सास ससुर और ननद ने कभी दहेज के लिए मारा पीटा हो। यह भी नहीं बताया गया कि वे लोग दहेज में मांग क्या रहे थे? अंजनी के पिता ने मनीष पर शराब पीकर मारपीट करने की बात खुद कही है। लेकिन तहरीर में भी मनीष पर दहेज के लिए हत्या करने की बातयीधे तौर पर न कह कर सारी बाते गोल मोल ढंग से कही है। क्षेत्र के लोग कहते हैं कि यह वर पक्ष को ब्लैकमेल करने के लिए दबाव हो सकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे मामले देखे भी जाते हैं।
इस इस संबंध में थाना प्रभारी बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि मृतक के मायका पक्ष की तहरीर पर पति मनीष पर दहेज हत्या का केस दर्ज कर जांचशुरू कर दी गई है। इसका अर्थ साफ है कि पुलिस को भी कत्ल की थियरी पर यकीन नहीं है। बहरहाल हाल पोरस्ट मार्टम की रिपोर्ट के बाद मामला काफी हद तक स्परूट होने की संभावना है।