एंटी रोमियो स्क्वाड ने छेड़छाड़ के आरोप में दो मनचलों को दबोचा

September 15, 2018 10:43 AM0 commentsViews: 1162
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मनचलों पर काबू पाने के उदृदेश्य से गठित एंटी रोमियो सेल सेल ने एक अभियान चला कर भीड़ भाड़ वाले इलाके से दो मनचलों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है । गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम संजय कनौजिया और अशोक बताया गया है।

जिले में गठित एण्टी रोमियो स्क्वाड प्रभारी महिला उपनिरीक्षक संध्या रानी तिवारी एवं उनकी टीम द्वारा जनपद के स्कूल-कॉलेज व भीड़-भाड़ इलाके महिलाओं के साथ अभद्रता व अश्लील हरकत करने वालों के दो अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर उनके विरुद्ध थाना सिद्धार्थ नगर पर अभियोग पंजीकृत कराया है।

गिरफ़्तार अभियुको का नाम संजय कनौजिया पुत्र सुभाष कनौजिया साकिन अम्मरपुर बनकटा बर्डपर नo-१२ थाना चिल्हिया व अशोक पुत्र चंद्रबली साकिन जगदीशपुर थाना व जनपद सिद्धार्थनगर का निवासी है। इस अभियान से शहर की महिलाओं खास कर छात्राओं ने राहत की सांस ली है।

 

 

Leave a Reply