अपना दल को मजबूत बना कर गांव किसान को मजबूत किया जा सकता है– हेमंत चौधरी

December 30, 2017 12:18 PM0 commentsViews: 477
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। शुक्रवार को विधान सभा 303 कपिलवस्तु के मधुबेनिया चौराहे पर अपना दल एस के तत्वाधान में विधान सभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप मे अपना दल एस युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष  हेमन्त चौधरी ने कहा कि  वर्करों को गांव और किसानों के बीच लगातार काम कर पार्टी का जनाधार बढ़ाना होगा।

सम्मेलन में हेमंत चौधरी ने कहा कि आगामी लोसभा चुनाव रिीब आने लगा है। वर्तमान से चुनाव तक बीच अपना दल निरंतर गांव, गरीब, किसान के बीच रहे ताकि लोकसभा चुनाव तक अपना दल की ताकत बढ़ाई जा सके। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की थाती होते हैं।  वे ही पार्टी को आगे ले जा सकते हैं। इसलिए वे अपने महत्व को समझें और पार्टी के लिए काम करें। गांव किसान को मजबूत बनाने के लिए अपना दल को मजबूत करना होगा।

अपना दल विधायक चौधरी अमर सिंह ने कहा कि अपना दल को हमें आने वाले दिनों में प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बनाने के लिए काम करना है। उन्होंने कहा कि पार्टी अपने वर्करों को कभी नहीं भूलेगी। पार्टी ज्यों ज्यों बढेंगी, कार्यकर्ताओं का कद और सम्मान उतना ही बढेगा।

सम्मेनल में  अपनादल एस पटेल जन सेवा समिति के जिलाध्यक्ष श्री शोभनाथ चौधरी,अपना दल एस के जिला अध्यक्ष श्री आत्मा राम पटेल, युवा मंच के अनिल कुमार चौधरी, अपनादल एस जिला सचिव शिवचंद भारती अपनादल एस विधानसभा अध्यक्ष शोहरतगढ़  अध्यक्ष रामदास मौर्य एवं राजेंन्द्र गौतम,लवकुश सैनी, रामउग्रह चौधरी, राकेश कुमार, मनोज कुमार सिंह, रामप्रकाश मिश्रा जी, ओंकार मिश्र,पवन, रमेश कुमार, ओम प्रकाश चौधरी, बृजेश वर्मा, विवेक श्रीवास्तव, दयाशंकर प्रजापती सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

 

Leave a Reply