आगामी चुनाव में बहन अनुपिया पटेल को सीएम बनने से कई रोक न पायेगा- हेमंत़ चौधरी

February 19, 2020 2:12 PM0 commentsViews: 797
Share news

 

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। आज जनपद सिद्धार्थनगर में अपना दल एस के जिला अध्यक्ष माननीय आत्माराम पटेल  की अध्यक्षता में अपना दल एस के नवनियुक्त प्रदेश सचिव अनिल कुमार चौधरी के सिद्धार्थनगर के प्रथम आगमन पर महुआरा, बेवा, बैदौला, डुमरियागंज, शाहपुर, चौखड़ा, रगड़गंज, करहिया पुल, इटावा, सेमरी, झकहिया, ढेबरूआ, शोहरतगढ़, सांडी तिराहा पर जनपद के सभी विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं द्वारा फूलों की माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। फिर रेस्ट हाउस पर नवनियुक्त प्रदेश सचिव ने जनपद के कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की।  

इस दौरान रेस्ट हॉउस पर प्रदेश अध्यक्ष हेमंत चौधरी ने पूरे जनपद से आये हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अनिल चौधरी के प्रदेश सचिव बनने से जनपद मे पार्टी और मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि अगले महीने तक जनपद के सभी विधानसभाओं में पार्टी कार्यालय खोलेगी जिसमे प्रतिदिन कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनकर उसके निराकरण का प्रयास किया जायेगा एंव 2022 के चुनाव में माननीय बहन अनुप्रिया पटेल जी को मुख्यमंत्री बनने से कोई नहीं रोक पाएगा।

इस अवसर पर  अनिल चौधरी, नवल पटेल, आलोक चौधरी, गजराज चौधरी, राजेश यादव, कन्हैया लाल यादव, यार मोहम्मद, आदर्श चौधरी, संजय चौधरी सूर्यप्रकाश अनूप यादव मिथिलेश भारती दिनेश चौधरी लवकुश चौधरी प्रमोद श्रीवास्तव अजय वर्मा शिवम चौधरी फकरूल हसन कमर अकादमी मौलाना खालिद उषा चौधरी रामदास मौर्या शिवचंद्र भारती रवि श्रीवास्तव जयप्रकाश चौधरी शाकिर अली दिलीप चौधरी मिथिलेश भारती लाल जी चौधरी रमेश चौधरी उदय राज यादव अनूप यादव सुभाष चौधरी अमर चौधरी राम लुटावन बाल्मीकि कन्हैया प्रसाद एडवोकेट मुकेश यादव एडवोकेट सुनील यादव एडवोकेट राम कुमार यादव एडवोकेट सुरेंद्र यादव शैलेंद्र कुमार वर्मा एडवोकेट रोहित कपिल देव रामकेश श्याम देव प्रजापति आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply