अपना दल की बैठक में बूथ कमेंटियों को मजबूत बनाने पर बल
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। अपना दल एस जनपद इकाई सिद्धार्थनगर की बांसी के प्रतापुर स्थ्ित पार्टी कार्यालय पर हुई, जिसमें बूथ कमेटियों को मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से तुरंत सक्रिय होने को कहा गया है। उन्होंने के कि सदस्यता अभियान फौरन शुरू किये जाने की जरुरत है।
बांसी के अपना दल एस के प्रताप नगर स्थित कार्यालस पर जिला अध्यक्ष आत्माराम पटेल की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला अध्यक्ष द्वारा अपना दल एस की सदस्यता अभियान को चलाने हेतु कार्यकर्ताओं को हिदायत दी गई। उन्होंने निर्देश दिया कि कि कार्यकर्ता गांव-गांव में जाकर सदस्यता ग्रहण कराने का कार्य तेजी से किया जाए एवं कार्यकर्ता बूथ स्तर का गठन का काम तेजी से करें।
बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई, अमर सिंह, शेष मणि प्रजापति, अंजली चौधरी, उषा चौधरी, कन्हैयालाल यादव, रोशन लाल श्रीवास्तव, सोमनाथ चौधरी, राम कुमार वर्मा, विनय जयसवाल, राधेश्याम निषाद कपिल देव चौधरी यार मोहम्मद रमजान खान सुखदेव चौधरी वाला चौधरी अनूप यादव चौधरी विधि संजय यादव, संजय गौतम, अजमल खान, दिनेश गौतम, नगीना सिंह, रणविजय सिंह, आदर्श चौधरी आदि उपस्थित रहे।