जिले के सभी आरोग्य केंद्रों पर 21 जून तक सिखाया जाएगा योग
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। स्वास्थ्य महकमें ने 21 जून को मनाए जाने वाले योग दिवस से पहले आयुष्मान भारत के दूसरे चरण में खोले गए जिले के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (आरोग्य केंद्र) पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वास्थ्य अधिकारियों को योग सिखाने के आदेश जारी किए गए हैं। इसका शुभारंभ रविवार से शुरू भी हो चुका है।
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर इलाज और जांच के बाद अब योग भी सिखाया जाएगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोगिया अंतर्गत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर करौंदा मसिना में रविवार को सामुदायिक हेल्थ आफिसर शारदा कुमारी के देख रेख में महिलाओं और बच्चों को योग कराया गया। इसके बाद सभी के स्वास्थ्य जांच हुए। आवश्यकतानुसार उन्हें निशुल्क दवाएं भी दी गई। सीएचओ ने महिलाओं को बताया कि योग करने से कई फायदें हैं। यह करने से शारीरिक सुस्ती नहीं रहती और सदैव निरोग होने की संभावना अधिक रहती है।
इस मौके पर एएनएम श्वेता चौधरी, रीतू मिश्रा, आशा कार्यकर्ता सुशीला, रीता, पूनम, सुमन, सुनीता, शांति, सत्वावती समेत आसपास की महिलाओं की उपस्थिति थी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के डीसीपीएम मान बहादुर ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर सप्ताह में एक दिन योग का कार्यक्रम कराने का निर्देश मिला है। कार्यक्रम की फोटो और अन्य गतिविधियों को अपलोड करना अनिवार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी ब्लाक स्तरीय इकाइयों में 18 अप्रैल से 23 अप्रैल के बीच स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा।