नवनियुक्त एआरपी ने सीखा विद्यालय को निपुण बनाने का गुण

April 28, 2025 7:00 PM0 commentsViews: 283
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। जनपद में नवनियुक्त एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) का एक दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार को जोगिया बीआरसी पर हुई। इनको संबोधित करते हुए बीएसए शैलेश कुमार ने कहा कि एआरपी का पद विद्यालय को निपुण बनाने के लिए हुआ है, इससे ब्लॉक और जिला निपुण हो जाएगा। एआरपी का कार्य शिक्षक, अभिभावक, बच्चों के बीच समन्वय स्थापित कर शिक्षण व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए है।उन्होंने ने कहा कि यह पद अध्यापकों के सहयोग करने के लिए है, किसी भी तरह से इसका दुरुपयोग नही होना चाहिए।

प्रशिक्षक पशुपति दुबे ने स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत नामांकन में वृद्धि करने, कक्षा दो से आठ तक के बच्चों में उपचारात्मक शिक्षण कर लर्निंग गैप को भरने, एआरपी के कार्य एवं दायित्व के बारे में विस्तार से बताया। एसआरजी अपूर्व श्रीवास्तव ने कक्षा एक में 12 सप्ताह का विद्या प्रवेश की गतिविधि के बारे में जानकारी दी। एसआरजी अंशुमान सिंह ने विद्यालय में इको क्लब का पंजीकरण करते हुए विद्यालय स्तर की गतिविधियों को पोर्टल पर अपलोड करने के अलावा निपुण जनपद की कार्ययोजना के बारे में जानकारी दी।

इस दौरान बीईओ कमला प्रसाद, डीसी आशीष मिश्रा, रूपेश सिंह, उत्कर्ष श्रीवास्तव, संदीप द्विवेदी, संजय कर पाठक, सत्येंद्र सिंह, प्रशांत सिंह, संगीता श्रीवास्तवा, अमित मणि, नरेंद्र यादव, अखिलेश, बालगोविंद पटेल, धीर सिंह, रामपाल, इस्तियाक आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply