तमंचा और कारतूस के साथ शातिर बदमाश गिरफ्तार

January 18, 2018 12:12 PM0 commentsViews: 1497
Share news

अमित श्रीवास्तव

सिद्धार्थनगर/मिश्रौलिया। जिले के पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देश पर अपराधियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत जिले की मिश्रौलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के टेउवा गांव निवासी 29 वर्षीय एक हिस्टीशीटर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने पकड़े गये बदमाश के पास से कट्टा और कारतूस बरामद किया है

बताते चले कि थाना क्षेत्र के टेउवा गाँव निवासी 29 वर्षीय सुखारी उर्फ सुवराती पुत्र मालगोदे को गिरफ्तार किया।थानाध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया कि मुखवीर ने  सूचना दी कि उक्त हिस्टीशीटर मिठौवा चौराहे पर है। सूचना पर थाने से अपने साथ एसआई सुनील यादव,एचसीपी गौरी शकर को लेकर  मिठौवा चौराहे पर पहुँचे, जहाँ से मंगलवार की रात में  हिस्टीशीटर को गिरफ्तार किया गया है।इसके पास से एक 12 बोर का कट्टा और एक 12 बोर का जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। इसे जेल भेज दिया गया है।

 

Leave a Reply