ध्रुव यादव की गिरफ्तारी से गुस्साए पत्रकारों ने किया रास्ता जाम, प्रशासन की खबरों का होगा बहिष्कार

November 23, 2016 3:23 PM0 commentsViews: 663
Share news

नजीर मलिक

कलेक्टे्ट के सामने रास्ता जाम से पहले नारेबाजी करते पत्रकार

    कलेक्टे्ट के सामने रास्ता जाम से पहले नारेबाजी करते पत्रकार

यूपी के सिद्धार्थनगर नगर के पत्रकार धु्व यादव की गिरफ्तारी से गुस्साए पत्रकारों ने आज साढे बारह बजे कलक्ट्रेट पर बस्ती मार्ग को जाम कर एसएसबी के खिलाफ जम कर नारे लगाये। तकरीबन डेढ़ घंटे के बाद एडीएम सिद्धार्थनगर ने मौके पर आकर ज्ञापन लिया और कार्रवाई का अश्वासन दिया। कार्रवाई न होने पर मीडिया कर्मियों ने शुक्रवार से चरणबद्ध आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया है।

dscn9844

जिेले के तमाम मीडियाकर्मी आज जैसे हा कलक्ट्रेट पहुंचे, जिलाधिकारी चेम्बर से बाहर निकल गये। इससे नाराज पत्रकारों ने कलक्ट्रेट के बाहर बस्ती– कपिलवस्तु राजमार्ग जाम कर दिया। करीब एक घ्ंटे के बीच सड़क पर वाहनों की मीलों लबी कतार लग गई। मौके पर सीओ सदर अकमल खान ने पहुंच कर पत्रकारों को समझाया मगर वे नहीं माने।

अंत में प़कार संघर्ष समिति के अध्यक्ष मनीश जायसवाल की डीम से बात कराई गई। डीएम ने साफ कहा कि उनके पास इतना समय नहीं हैं कि वह ज्ञापन लेते फिरें। इसके बाद अपरिधिकारी पीके जैन आये और उन्होंने ज्ञापन लिया।ज्ञापन में कोई कार्रवाई नहीं होने पर शुक्रवार से बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है। रास्ता जाम लगभग डेढ़ घंटे चला।

jaam

प्रशासन की खबर का होगा बहिष्कार

डीम नरेन्द्र शंकर पांडेय द्धारा ज्ञापन नहीं लेने और उनके जवाब से क्षुब्ध पत्रकारों ने कलक्ट्रेट परिसर में बैठक की और जिलाधिकारी के इस रवैये की आलोचना करते हुए प्रशासन की खबरों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया।

दोनों कार्यक्रम में मनीष जायसवाल, सत्यप्रकाश गुप्ता, इन्द्रमणि पांडेय, एम पी गोस्वामी, आसिफ इकबाल, रत्नेश शुक्ला, सुधीर श्रीवास्तव, सलमान आमिर, सिहेंश ठाकुर, संतोष श्रीवास्तव, अमित सिेंह, जय प्रकाश गुप्ता, सुशील मिश्रा, अरविन्द झा, इरशाद सिद्दीकी, अंकित श्रीवास्तव, परवेज अहमद, मनोज श्रीवास्तव, राशिद सिद्दीकी, रमेश पांडेय एडवोकेट, रिंकू श्रीवास्तव, परमात्मा शुक्ल आदि शामिल रहे।

क्या था मामला

बता दें कि अमर उजाला नेपाल बार्डर(कपिलवस्तु) के रिपोर्टर ध्रुव यादव को रविवार को सशस्त्र सीमा बल एसएसबी के जवानों ने दिन दहाड़े सड़क से उठा लिया था। बाद में उनके पास से चरस की बरामदगी दिखा कर तस्करी के आरोप में जेल भेज दिया था। पत्रकार इस घटना को लेकर आंदोलित हैं।

Leave a Reply