डीएम एसपी की छापेमारी में पकड़े गये एआरटीओ आफिस के 18 दलाल
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। लगातार शिकायतों को संज्ञान में लेकर आज यानी शनिवार को जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, पुलिस अधीक्षक राकेश शंकर व सदर थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा भारी दल बल क साथ एआरटीओ कार्यालय पर पहुंचे। जब तक लोग कुछ समझ पाते पुलिस ने करीब डेढ़ दर्जन दलालों को अपने शिकंजे में ले लिया। पुलिस द्वारा पकड़े गये दलालों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। घटना 12 बजे दिन की है।
शनिवार को 12 बजे अचानक ही जिले के आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ अचानक एआरटीओ कार्यालय पहुंच कर दलालों की धर पकड़ शुरू कर दी। जब तक कोई कुछ समझ पाता और बचने का रास्ता खोजता तब तक बहुत देर हो चुकी थी और पुलिस ने अपना काम कर दिया था।
इस दौरान पुलिस की पकड में 18 लोग आये। जिनके पास से एआरटीओ कार्यालय में प्रयोग किये जाने वाले विभिन्न दस्तावेज सहित लाइसेंस आदि बनाने के कागजात भी बरामद हुए। पकड़े गये अभियुक्तों व बरामद कागजातों को लेकर पुलिस सदर थाने आ गयी। जहां पुलिस द्वारा पकड़े गये दलालों के विरूद्व विभिन्न धाराओं में कार्रवाई को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है।
बताते चलें कि एआरटीओ एआरटीओ कार्यालय के लोगों की सांठगांठ से यहां भारी पैमाने पर दलाली का धंधा फल फूल रहा था। जिसे संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने आज औचक छापेमारी कर इस पर विराम लगाने का प्रयास किया है। छापेमारी इस
\