तहसीलदार अरविंद ने किया मतदान केंद्रों का दौरा, दिखीं कई असुविधाएं
निजाम अंसारी
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। विशेष बूथ दिवस के दौरान तहसीलदार ने छतहरा, परसिया, कटया, नवीन पकडी, परसोहिया, मुडिला खुर्द, गुजरौलिया ग्रांट, गडाकुल आदि केंद्रो का निरीक्षण किया। इस दौरान बूथा केंद्रों पर बीएलओ मतदाता पुनरीक्षण का कार्य करते पाए गए।
लोगों से कुछ बूथों पर मिली शिकायत की भी जांच की गई। जांच में शिकायत की पुष्टि गलत निकली। तहसीलदार ने बताया कि कटया बूथ केंद्र की भौतिक स्थिति बेहद खराब है। परिसर में जलजमाव व बूथ तक जाने का मार्ग भी खराब है। इसी तरह गडाकुल विद्यालय बूथ पर बीएलओ खडे होकर काम करते पाए गए।
विद्यालय बंद होने के कारण बीएलओ को घंटो तक असुविधा उठानी पडी। इस संबंध में बीईओ से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल नहीं उठा। शिवपति इंटर कालेज में बने बूथ पर बीएलओ गणेश कुमार मौजूद मिले। तहसीलदार ने ेकहा कि बूथों पर कार्य कर रहे बीएलओ को मतदाता सूची से जुडी बिंदुओं पर जानकारी भी दी गई।