केंद्रीय कर्मचारी का दर्जा देने की मांग को लेकर आशाओं ने शुरू किया अनशन
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। एन एच अजनबी शिक्षा ग्राम विकास संस्थान महिला जागो हक मांगो प्रकोष्ठ के बैनर तले आशा बहुओं ने रविवार से केंद्रीय कर्मचारी का दर्जा देने की मांग को लेकर 24 घंटे का अनशन आरम्भ कर दिया है।
प्रदेश अध्यक्ष बिंदुमती मिश्रा ने कहा कि मंहगाई के इस दौर में उन्हें जो भत्ता मिलता है उससे गुजारा होने वाला नही है। जबतक उन्हें केंद्रीय कर्मचारी का दर्जा नहीं मिल जाता है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
सहप्रदेश अध्यक्ष कामिनी ने कहा कि अभी तक आशा बहुओं का पचास प्रतिशत बकाया धन भी नही मिला है। भुगतान के लिए आशाओं का शोषण करने का प्रयास किया जा रहा है, जो कभी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
अनशन की अध्यक्षता करते हुए शीला सहानी ने भी अपने विचार व्यक्त किया। संस्था के संस्थापक अजनवी ने आठ सूत्रीय ज्ञापन एलआईओ इंस्पेक्टर को सौपा। उन्होने कहा कि संस्था को संघर्ष करते हुए 21 वर्ष हो गये है, अब वह दिन दूर नही है कि आशा बहुए भी केंद्रीय कर्मचारी का दर्जा न मिल जाए। उक्त कार्यक्रम में गायत्री, उपासना, वुटटन, सुनीता, किरन, अमूमुन्निशा, नैनन, दासी, नीरज पांडे आदि की उपस्थ्तिि रही।