शोहरतगढ़ः काफी हाई टेक है आशीष सिंह का चुनाव प्रचार
दानिश फ़राज़
शोहरतगढ़,सिद्धार्थ नगर। 302 विधानसभा शोहरतगढ़ से निर्दलीय उम्मीदवारों में डॉक्टर आशीष प्रताप सिंह का प्रचार का तरीका सबसे हाईटेक है।डॉक्टर आशीष प्रताप की दो एलइडी वैन चल रही है । जिसमें उनके द्वारा पूर्व में किये गए सामाजिक क्रिया कलापों की बहुत सलीके से दिखाया जा रहा है। जनता उसे गौर से सुन और देख भी रही है।
इनके चुनाव लड़ने के तरीकों से मुख्य पार्टियों के प्रत्याशी काफी परेशान हैं। चिल्हिया महला, महली, कपिया, सरौता, नियाव, सियाव, आदि गावों में जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि एक बार मुझे मौका दीजिये मै विधानसभा की समस्याओं में से ज्यादातर को दूर करने की कोशिश करूँगा। बिना किसी पद के मैने हमेशा गरीबों को फ्री मेडिकल की सुविधा दिलाया है।
वह कहते हैं कि मै कुछ करने की तमन्ना के साथ चुनाव मैदान में आया हूँ। बाक़ी प्रत्याशियों को जनता देख चुकी है। उनके इरादे सिर्फ अपनी जेब भरना है। ऐसे लोगों को जनता नाकारेगी। इस दौरान उनके साथ अनिरुद्ध दुबे,प्रदीप गोस्वामी, दीप नारायण सिंह, प्रमोद पांडेय आदि रहे।