अशोगवा चौराहे पर आये दिन होते हैं हादसे, यहां सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क?

September 10, 2017 11:29 AM0 commentsViews: 254
Share news

 अमित श्रीवास्तव

मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। बांसी तहसील क्षेत्र के जिगनिहवा अशोगवा मार्ग स्थित अशोगवा चौराहे पर सड़क पर बाढ़ का पानी बहने के कारण बड़े बड़े गढ्ढे हो गये हैं। जिससे लोगो को काफी परेशानियों  का सामना करना पड रहा है। ग्रामीणों ने सड़की मरम्मत की मांग की है।

बताया जाता है कि चौराहे पर  सड़क के टूटने से आये दिन हादसे हो रहे हैं। इस सड़क का निर्माण अभी दो वर्ष पहले ही प्रधानमन्त्री सड़क योजना के तहत हुआ है। सड़क निर्माण में मानक की किस तरह पालन किया गया है, ये बताने के लिए ये गढ्ढे ही काफी हैं। जब इसका निर्माएा चल रहा था, तब भी इसके निर्माण में अनियमितता बरतने के आरोप गाये गये थे, मगर विभाग ने कोई सुनवाई नहीं की।

बताते चलें की अशोगवा चौराहे पर अशोगवा, मऊ, छतवा, रतनपुर आदि दर्जनों गांवो के लोग रोजमर्रा के समान की खरीद फरोख्त करते हैं। यही क्षेत्र का मुख्य चौराहा है। सड़क पर वाहनों की आवागमन भी काफी है। ग्राम प्रधान बालकेश्वेर निषाद, मुकेश, भानू प्रताप निषाद, राहुल, मनोज, चन्दर आदि लोगो ने जल्द से जल्द इन जानलेवा गढ्ढों को ठीक कराने की माँग की है।

 

Leave a Reply