कबड्डी प्रतियागिता के परुष एवं महिला वर्ग में असिधवा की जीत

September 21, 2019 11:38 AM0 commentsViews: 477
Share news

अमित श्रीवास्तव

मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। क्षेत्र के जनता इंटर कालेज असिधवा मे जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन थानाध्यक्ष मिश्रौलिया अलोक कुमार श्रीवास्तव ने किया उनके साथ चौकी इंचार्ज चेतिया हरेन्द्र राय भी मौजूद रहे।

इस जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में अच्चुतयानंद इंटर कालेज पेंडारी,उ.मा. स्मारक जवाहर लाल नेहरू अशोगवा,जनता इंटर कालेज असिधवा ,गौतम बुद्ध उच्चतर मा. वि जोगिया की टीमों ने हिस्सा लिया। बालक वर्ग का मुकाबला जनता इंटर कालेज असिधवा और अशोगवा के बीच हुआ जिसमे असिधवा की टीम विजयी रही।

बालिका वर्ग में जोगिया और असिधवा की टीम के बीच मुकाबला हुआ जिसमे असिधवा विजयी रही।पहला मुकाबला इमलहिया और नकपरी के बीच खेला गया।थानाध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से ही निकल कर खेल प्रतिभाए देश और अपने गाँव का नाम रोशन करते है। मुख्यातिथि ने विजयी खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया।इस दौरान असिधवा कालेज के प्रधानाचार्य रवीन्द्र मणि त्रिपाठी, प्रबंधक मोहन मुरारी लाल श्रीवास्तव, सोनू गुप्ता खेल प्रशिक्षक, वृजेश द्विवेदी,सत्यवान गैतम, संतोष चौधरी, शिक्षक सुनील कुमार रंजन, अबध नरेश लाल सहित सैकड़ो खेल प्रेमी दर्शक मौजूद रहे।

 

Leave a Reply