गरीबों की मदद के मामले में जनप्रतिनिधियों को पीछे छोड़ रहीं अस्मिता चंद

April 26, 2020 2:17 PM0 commentsViews: 547
Share news

अजीत सिंह

बड़हलगंज, गोरखपुर।  जहाँ एक ओर कोरोना की महामारी से जहां हर वर्ग परेशान है, वहीं इस कठिन हालात में भी इनके दर्द को जानकर चिल्लूपार महिला मोर्चा की नेत्री अस्मिता चन्द अपने संसाधन के साथ पूरी शिद्दत से जरूरतमन्दों की मदद कर रही हैं। उनके साहस व मेहनत को देख क्षेत्र केिसत दानों के माथे पे बल पड़ने लगे हैं।

वो क्षेत्र के लोगों से जुड़ कर उनकी परेशानियों को तो जान ही रहीं, साथ साथ जिसकी जो जरूरत है, उसे मदद भी कर रही हैं। इसके अलावा वह सरकार प्रदत्त सुविधाएं भी गरीबों को दिलवा रही हैं। कहना गलत नही जब चुने हुए जनप्रतिनिधियों की चुप्पी जनता में चर्चा का विषय है वही लोग अस्मिता के इस कदम की प्रशंसा भी कर रहे हैं।

उरुवा बाजार के देविलाल, संजय, अशोक हो या बड़हलगंज के मोहन, प्रकाश सब कह रहे है कि अस्मिता का यह सेवा भाव निश्चित रुप से सराहनीय है। अस्मिता के साथ इस नेक काम में जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन रणविजय चन्द और उनके भाई देवेंद्र चन्द भी लगे हुए हैं।

Leave a Reply