केन्द्र सरकार की शह पर बढ़ रहा कमजोर तबके पर अत्याचार- अतहर अलीम

January 21, 2016 12:38 PM0 commentsViews: 161
Share news

 

नजीर मलिक

aleem

सिद्धार्थनगर। केन्द्र की मौजूदा सरकार की छत्रछाया में देश भर के कमजोर तबकों, मसलन दलितों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बढ़ रहा है। महंगाई भ्रष्टाचार चरम पर है और केन्द्र सरकार भावनाओं की राजनीति में व्यस्त है।

यह विचार कांग्रेस नेता और लोकसभा क्षेत्र के र्कोआर्डीनेटर अतहर अलीम ने कहीं। उन्होंने यहां एक बयान में कहा है कि गत दिवस हैदराबाद यूनीवर्सिटी में मेधावी दलित छात्र रोहित की आत्महत्या ने इसे फिर प्रमाणित कर दिया है।

उन्होंने कहा कि रोहित एक मेधावी छात्र था। वह भाजपा की नीतियों का विरोधी था। यनीवर्सिटी में भाजपा की विदृयार्थी शाखा एबीवीपी के दबाव में उसका निलंबन किया गया। उसका वजीफा रोका गया, लिहाजा उसे मजबूरी में सुसाइड करना पड़ा।

अतहर अलीम ने कहा कि दादरी कांड में प्रधानमंत्री की चुप्पी के बाद हैदराबाद कांड में रोहित की मौत पर उनकी चुप्पी से साम्प्रदायिक और दालित विरोधी ताकतों के हौसले बुलंद हैं। प्रधानमंत्री जी मौनी बने बैठे हैं।

अतहर ने कहा कि पौने दो साल के भाजपा सरकार के कार्यकाल में देश की दुर्गित हो चुकी है। रुपये की कीमत गिर रही है। विश्व में तेल की कीमतें घटने के बाद भी यहां यथावत है। महंगाई बढ़ रही है, पाकिस्तान हमें आंखें दिखा रहा है।

उन्होंने अंत में कहा कि जनता में केन्द्र की नीतियों से अकुलाहट है। उसे अब अपनी भूल का यहसास हो रहा है। उसे विश्वास हो चुका है कि यह सरकार आम आदमी के लिए राहत नहीं ला सकती। इसलिए वह कांग्रेस की ओर फिर से आशा भरी निगाहों से देखने लगी है।

Leave a Reply