डेढ़ साल में ही खुल गई केन्द्र सरकार की पोल, एक भी वादे नहीं हुए पूरे–अतहर अलीम
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। कांगेस पार्टी के लोकसभा को-आर्डिनेटर और युवा नेता अतहर अलीम ने केन्द्र सरकार के डेढ़ साल के कार्यकाल को फेल करार देते हुए आरोप लगाया है कि इस दौरान उसने अपने एक भी चुनावी वादे पूरे नहीं किये।
शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी से टिकट के दावेदार अतहर अलीम ने कहा है कि काला धन लाने और हर परिवार के एकाउंट में 15 लाख रुपये उालने का दावा करने वाली सरकार की पोल खुल चुकी है।
अतहर अलीम ने कहा कि केन्द्र सरकार जनता के लिए काम करने के बजाये देश की तमाम संस्थाओं को नष्ट करने का षडयंत्र कर रही है। महंगाई बढी हुई है। किसान आत्महत्या कर रहा है। छात्रों को देशद्रोही बता कर जेलों में डाला जा रहा है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि यह सरकार जनता के सामने तो गोहत्या बंद करने का नारा लगााती है और बजट में कत्लखानों के उपकरण को आयात करने में टैक्स पर 6 फीसदी छूट भी देती है। उन्होने कहा कि केन्द्र की इस दोमुंही नीति को जनता पहचान गई है।