बीएलओ को जान से मारने की धमकी, आंदोलन कर सकते हैं रोजगार सेवक
हमीद खान
इटवा तहसील के एक बीएल ओ को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद रोजगार सेवकों में बेहद गुस्सा है। उन्होंने धमकी देने वाले की गिरफृतारी न होने पर आंदोलन की धमकी दी है।
ग्राम रोजगार सेवक संघ की बैठक में कल कहा गया है कि ग्राम खुखुड़ी के ग्राम रोजगार सेवक के ऊपर कतिपय लोगो द्वारा कथित रूप से जानलेवा हमला किया और जान से मारने की धमकी दी गई।
बैठक में कहा गया कि घटना के तत्काल बाद मामले की जानकारी एसडीएम इटवा और सीओ को दी गई थी। लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई।
बैठक में निर्णय लिय गया कि यदि आरोपियों पर दो दिन के अन्दर कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन द्वारा धरना प्रदर्शन व तालाबन्दी किया जायेगा।
बैठक में जिलाध्यक्ष कुलद्वीप द्विवेदी, लालबाबू मिश्र, महेेन्द्र कुमार, पवन कुमार, परशुराम पाण्डेय, अभय प्रताप मिश्र, राम निरंजन, आज्ञाराम, राम लौट आदि मौजूद रहे।