आम आदमी पार्टी की कमेटी भंग, नई कमेटी बनी, सर्वेश बने नये संयोजक, पुराने वर्कर नाराज
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर जिले में आम आदमी पार्टी की पुरानी कमेटी भंग कर दी गई है। नई कमेटी में सर्वेश जायसवाल को संयोजक बनाया गया है। आप के पुराने लोगों ने इस गठन को लोकतंत्र की हत्या बताते हुए अपनी नाराजगी जताई है।
आज मुख्यालय के वैष्णव हाल में हुई पार्टी की बैठक में पार्टी की ओर से आई तीन सदस्यीय कमेटी ने पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर सर्वेश जायसवाल को पार्टी का संयोजक घोषित कर दिया। इसके अलावा सदस्यों की भी घोषणा कर दी गई।
इस मौके पर आये अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्वी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष काजी इमरान लतीफ ने कहा कि पार्टी को चलाने के लिए सक्रिय कमेटी बनाना जरूरी है। उन्होंने घोषणा किया कि सर्वेश जायसवाल नई कमेटी के संयोजक हैं।
उन्होंने उम्मीद भी जाहिर की सर्वेश पार्टी को मजबूत करेंगे।बैठक में हााजिर सिद्धार्थनगर के जिला प्रभारी इंजीनियर आफताब आलम खान और कुशीनगर के जिला प्रभारी शैलेष सिंह ने भी उनकी बात की ताईद किया।
बैठक में सर्वेश को जिला संयोजक बनाने के अलावा आशीष शुक्ल को जिला सचिव, आफताब रजा को कोषाध्यक्ष, प्रदीप चौधरी को संगठन संयोजक, संजीत द्धिवेदी को आईटी मीडिया सेल का प्रभारी बनाया गया। इसके अलावा युवा नेता शाहिद चौधरी, जंगबहसदुर चौधरी व पंकज चौधरी को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।
बैठक में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्वांचल अध्यक्ष काजी इमरान लतीफ ने कहा कि देश में स्वचछ प्रशाषन और जवाबदेह सरकार लाने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार जरूरी हैं। यूपी के हालात ठीक नहीं हैं। जनता यहां भी आम आदमी पार्टी की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही है।
दूसरी तरफ कमेटी गठन के बाद ही संगठन के पुराने कार्यकता नाराज हो गये। पूर्व अध्यक्ष कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि कमेटी का गठन नहीं मनोनयन किया गया है। एक नेता बाहर से आकर मुकामी कार्यकर्ताओं की बिना राय के किसी को संयोजक बना दें, यह आम आदमी पार्टी की सोच के खिलाफ है।