अवैध बालू खनन करते तीन गिरफ्तार, तीन ट्रैक्टर ट्राली भी जब्त

February 2, 2017 10:32 AM0 commentsViews: 450
Share news

सग़ीर ए खाकसार     

barhni

बढ़नी, सिद्धार्थनगर ।आज सुबह तड़के एस एसबी के जवानों  ने अवैध बालू खनन करके ले जा रहे  बालू से लदे तीन ट्रैक्टर एंव ट्राली को बरामद कर लिया। इस संबंध में  तीन ब्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया गया है।  

खबर के मुताबिक मुखबिर  से मिली सुचना पर एस एस बी बढ़नी के निरीक्षक चंद्रशेखर अपने सहयोगियों के साथ  चरगाहवाँ नाले पर पहुँच गए। जहाँ अवैध खनन के ज़रिये बालू को लादा जारहा था। निरीक्षक चंद्रशेखर ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ट्रैक्टर एवम् ट्रॉली को जब्त कर लिया।और तीन व्यक्तियों  को धर दबोचा।

गिरफ्तार किये गए ब्यक्तियों  का नाम मुर्तज़ा, कैलाश, और लालू है ।तीनों ढेबरुआ थाना के निवासी हैं।सभी को एस एस बी ने  ढेबरुआ पुलिस को सौंप दिया । बता दें कि यह इलाका अरसे से बालू खनन का अड्डा बना हुआ है। पुलिस उसे रोक पाने में विफल है।

Leave a Reply