गौरडीह में राजस्व टीम ने सरकारी जमीन से दबंगों का अवैध कब्जा हटवाया

March 19, 2020 1:12 PM0 commentsViews: 663
Share news

अमित श्रीवास्तव

मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। थाना क्षेत्र के गौरडीह मे मय राजस्व टीम के साथ ने पुलिस प्रशासन की  सहायता से अवैध कब्जा हटवा दिया। जिस पर लगभग एक दर्जन दबंगों ने कच्चे मकान बना रखे थे। हालांकि उनके पास पहले से मकान थे। क्बजा मुक्त कराई गई जमीन 1.10 हेक्अेयर बताई गई है।

बताया जाता है कि गौरडीह के निवासी ही बंजर जमीन पर कब्जा बनाए हुए थे। गौरडीह के गाटा संख्या 885 तथा 887 में  अवैध कब्जेदार बदरुन्निसा पत्नी इबारत, मोल्हू पुत्र इबारत, मुस्तफा पुत्र अलीरजा, यनुस पुत्र अलीरजा, कुद्दुस पुत्र अलीरजा,  इश्तिहार पुत्र शमशेर आदि द्वारा कच्चा मकान और झोपड़ी बनाकर अवैध कब्जा किया गया था, जहां सबके पास पहले से गांव में मकान है।

तहसीलदार  इटवा अरविंद कुमार के अगुवाई में जेसीबी द्वारा  कब्जा हटवाया गया। अतिक्रमण 110 हेक्टेयर खाली कराया गया। अवैध  कब्जेदारों द्वारा चौराहे की बेशकीमती भूमि को खाली कराया गया।खाली कराये गये भूमि में जरूरतमंदों को आवास  के लिए देने का आश्वासन तहसीलदार ने दिया। इस दौरान लेखपाल राघवेंद्र  त्रिपाठी, उप लेखपाल विवेक पटेल ,पवन कुमार ग्राम प्रधान संतोष कुमार,  ग्रामीण और थानाध्यक्ष मनोज कुमार त्रिपाठी के साथ मय फोर्स उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Reply