नेपाल सीमा के आसपास 17 मस्जिद मदरसों पर चलेगा बुल्डोजर, इसके अलावा 608 लोगों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस

May 2, 2025 9:36 AM0 commentsViews: 1019
Share news

अजीत सिंह 

नेट फोटो- अवैध अतिक्रमण हटाता बुल्डोजर

सिद्धार्थनगर। गृह मंत्रालय के निर्देश पर नेपाल सीमा के आसपास 15 किलोमोटर के रेडियस में सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण का सर्वे किया गया है। सिद्धार्थनगर जिले कि 68 किलोमीटर नेपाल सीमा के समीप कुल 625 स्थानों पर अतिक्रमण पाया गया है। इनमे 17 अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलेगा जिसमें तीन मस्जिद व 14 मदरसों का निर्माण किया गया है। इसके अलावा 608 व्यक्तियों को नोटिस जारी किया गया है कि वे लोग सरकारी भूमि से अपना अतिक्रमण खुद हटा लें अन्यथा प्रशासन अपने तरिके से हटवाएगा।

जिन 17 अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलना है वह 1 म्स्जिद व 8 मदरसा  नौगढ़ तहसील में और 2 मस्जिद व 6 मदरसे शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र में चिन्हित किए गए हैं। इसके अलावा 608 लोग भी सरकारी भूमि पर कब्जा किए हुए हैं जिन्हें खाली करने का नोटिस जारी किया गया है। अधिकतर अवैध कब्जा शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र में है। सभी अतिक्रमण कारियो को नोटिस दे दिया गया है यदि अपने आप नहीं हटाए गए तो प्रशासन द्वारा कर्रवाई निश्चित होना है।

जिलाधिकारी डा. राजा गणपति आर ने बताया कि नेपाल सीमा से सटे 15 किलोमीटर क्षेत्र में अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण चिन्हित किए गए है। कुल 625 से अधिक स्थानों पर अवैध अतिक्रमण पाया गया है। सभी अतिक्रमण करियों को नोटिस भेजा गया है। इसमें 17 मस्जिद मदरसे भी हैं। सभी लोग खुद से अतिक्रमण हटा लें तो ठीक है अन्यथा नियमानुसार कर्रवाई होगी।

Leave a Reply