एनएच की जमीन पर अवैध निर्माण, डीएम ने दिये कार्रवाई के आदेश
अजीत सिंह
शोहरतगढ़, सिद्धाथनगर। शोहरतगढ़ टाउन के बीचो बीच एक व्यापारी राष्ट्रीय राजमार्ग की भूमि पर अवैध कब्जा कर रहा है। इसकी शिकायत करने पर नगर पंचायत स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, लेकिन एनएच के अभियंता ने लिखिति शिकायत पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। जिलाधिकारी ने भी उचित कार्रवाई के लिए पुलिस को निर्देशित किया है।
बताया जाता है कि उपनगर स्थित पुरानी पोस्ट आफिस के पास व्यवसाई यशपाल, राजपाल पुत्रगण उदयराज साहनी सड़क के बाद की बची जमीन पर पुख्ता निर्माण कर रहे हैं। स्थानीय नागरिकों के मना करने पर भी बाज नहीं आ रहे हैं। इससे पड़ोसियों को भी असुविधा हो रही है। लोगों में इससे आक्रोश बढ़ रहा है।
इस सम्बंध में वार्ड नम्बर पांच की निवासिनी ऊषा देवी ने निकाय प्रशासन का जानकारी दी, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई, जबकि नक्शे के आभाव में नगर पंचायत को पूरा अधिकार और निर्माण रोकेने की पूरी जिम्मेदारी थी। इसके पश्चात उन्होंने जिलाधिकारी को प़त्र दिया। जिस पर उन्होंने उचित कार्रवाई के आदेश दिये हैं। जबकि एनएच के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर प्रेम प्रकाश ने लिखित शिकायत देने पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।