बिकाऊ कि जगह टिकाऊ लाकर परिवर्तन की नई इबारत लिखेंगे चिल्लूपार के नौजवान – विनय शंकर

December 27, 2016 1:01 PM0 commentsViews: 431
Share news

एस.पी. श्रीवास्तव

viyay12

 

गोरखपुर। चिल्लुपार सीट के बसपा उम्मीदवार विनयशंकर ने कहा कि यहाँ उमड़ा जनसैलाब साबित कर रहा है कि यहाँ के युवाओं ने परिवर्तन का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि आप तय करें कि  यहां के लोगों को बिकाऊ  जनप्रतिनिधि चाहिए या टिकाऊ? जवाब में हजारों उठे हुए हाथों ने विनयशंकर जिंदाबाद के नारे लगाए।

बडहलगंज में आयोजित विशाल युवा सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए विनय शंकर ने युवाओं के रोजगार की बात की और कहा कि रोजगार की समुचित व्यवस्था की जायेगी। पांडाल में मौजूद लगभग 10 हजार सुवाओं की मौजूदगी से उत्साहित विनय शंकर ने कहा कि  अब चिल्लूपार में परिवर्तन की लहर को कोई नहीं रोक सकता। अब क्षेत्र की जनता के दिन बहुरने वाले हैं।

उन्होंने कहा है कि चिल्लूपार को दशकों से लूटा गया। गरीबों का वोट लेकर लोग करोडों में अपनी निष्ठाएं बेचते रहे। लेकिन अब यहां का नौजवान जाग गया है। वह आगामी चुनाव में बिकाऊ के बजाए टिकाऊं को वाट देकर विकास की नई इबारत लिखेगा। सरयू की धारा इसकी साक्षी बनेंगी। उन्होंने कहा कि युपी में बसपा की सरकार बनेगी। इसे रोक पाना कठिन है।

सम्मेलन में  यह भी बोले

इस मौके पर जिलापंचायत सदस्य मुन्ना निषाद, जानकी गुप्ता और शिवचंद यादव ने विनय को बसपा का सच्चा सिपाही बताते हुए कहा कि इस धोखेबाज विधायक को सजा दे जनता और विनय को भारी बहुमत से जिताये। युवा साथी आलोक त्रिपाठी, चन्दन पांडेय, अखिलेश दुबे ने युवाओं की समस्या की चर्चा की और विनयशंकर को मजबूत विकल्प बताया।

मुस्लिम समाज के अन्नू मलिक ने सुरक्षा के लिए बसपा की सरकार बनाने का संकल्प दिलाया, पूर्व जिलापंचायत सदस्य मदनकिशोर तिवारी ने विकास की राह आगे बढाने के लिए क्षेत्र के लिए विनय को जरुरी बताया । विजय चन्द ने कहा कि यहाँ उम्डा यह जनसैलाब यह दिखा रहा है कि क्षेत्र से झूठ, फरेब का अंत होने वाला है ।

यह भी रहे उपस्थित

सम्मेलन का  संचालन आचार्य शिवप्रसाद तिवारी व अध्यक्षता चेयरमैन सूरज जायसवाल ने किया। सम्मेलन में भुनेश्वर चौबे, अंकित तिवारी, श्यामनारायन यादव, सूरज तिवारी, जुगेश सिंह, रिंटू चन्द, मनोज चन्द, अजय सिंह, सोनल शाही, दीपक शुक्ल, संजीव तिवारी, राहुल तिवारी, गंगेश मिश्र, रविंद्र यादव, मकसूद, वजीर अंसारी, नजमुल, गुड्डू जायसवाल, पंकज पांडेय, अभय पांडेय, राजन तिवारी, रमेश बेलदार, टेलहु सोनकर, अजय सोनकर, लल्लन तिवारी, सनी तिवारी, सौरभ तिवारी, आशीष तिवारी, संजय यादव, अमूल तिवारी, खालिद, इक़बाल, कुणाल धनंजय पांडेय आदि हजारों युवा मौजूद रहे

 

 

Leave a Reply