गोरखपुर के युवा सीआरपीएफ अफसर को राष्ट्रपति भवन में शादी का मौका क्यों और कैसे मिला?

February 13, 2025 1:48 PM3 commentsViews: 766
Share news

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर। सीआरपीएफ आफसर की शादी बुधवार को राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन परिसर में सम्पन्न हो गई। राष्ट्रपति भवन में उनके परिवार को छोड कर अब तक किसी अन्य को अभी तक शादी की इजाजत नहीं दी गई थी। यह पहला मौका है जब इसकी अनुमति दी गई। इस खबर ने पूरे देश में तहलका मचा दिया है। इसलिए नही कि शादी किसी राजनीतिक अथवा पूंजीपति के घराने की थी। बल्कि तहलका मचने की वजह यह है कि प्यार करने वाले दो युवा अफसरों की शादी भारत के राष्ट्रपति भवन परिसर में हो रही है और इसकी सहमति खुद राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू ने दी।

यह भारत की पहली शादी है जो राष्ट्रपति भवन के आहाते में सम्पन्न हुई।  वर-वधू अवनीश कुमार और पूनम गुप्ता हैं। दोनों सीआरपीएफ अफसर हैं और सहायक कमांडेंट पद पर कार्यरत हैं। गोरखपुर के अवनीश कुमार की तैनाती जम्मू कश्मीर में है, जबकि पूनम गुप्ता वर्तमान में राष्ट्रपति की पीएसओ के रूप में तैनात हैं। सूत्र बताते हैं कि पूनम की कार्यप्रणाली से राष्ट्रपति मुर्मू बहुत प्रभावित रहती है। ड्यूटी के प्रति पूनम की लगन और बेहतर आचरण के कारण राष्ट्रपति महोदया पूनम से लगाव भी रखती हैं। माना जाता है कि राष्ट्रपति के इस विशेष लगाव के कारण पूनम गुप्ता और अवनीश कुमार श्राष्ट्रपति भवन में शादी की इजाजत दी गई।

गुप्ता मध्य प्रदेश की रहने वाली है। जबकि अवनीश कुमार मूल रूप उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला अन्तर्गत भाटपाररानी क्षेत्र के बड़का गांव के रहने है, मगर उनका परिवार अब गोरखपुर के नंदानगर में बस गया है। अवनीश के पिता अनिल तिवारी दार्जिलिंग में एक चाय कारखाना में महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। इस ऐतिहासिक शादी में सिर्फ करीबी रिश्तेदारों को आमंत्रित किया गया था। । सबसे खास बात यह है कि इस शादी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सहित बड़ी राजनीतिक हस्तियां आशीर्वाद देने पहुंचीं।

दोनों की शादी तमाम खुशियों के माहौल में सम्पन्न हुई। शादी के लिए दोनों परिवारों के कुछ चुनंदा लोगों को ही राष्ट्रपति भवन में प्रवेश करने की इजजात दी गई थी। यह वह तहलकाखेज शादी है, जिसको स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार राष्ट्रपति भवन के अंदर करने की इजाजत मिली है। इस शादी पर आप की प्रतिक्रिया क्या है। कपिलवस्तु पोस्ट की इसकी प्रतीक्षा रहेगी।

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply