आबकारी विभाग ने बरामद की भारी मात्रा में अवैध शराब

March 25, 2017 11:20 AM0 commentsViews: 535
Share news

निजाम अंसारी

sharab

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। मुकामी थाना क्षेत्र के ग्राम  राखेरैया में आबकारी विभाग ने छापा

 मारी कर 250 शीशी सैफी, नेपाल निर्मित ओरेंज 100 शीशी बियर 16 शीशी और 20 शीशी

अंग्रेजी शराब बरामद कर तीन अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।

जिला आबकारी अधिकारी निर्देशन में मुखबिर की सूचना पर आबकारी निरीक्षक शिखर कुमार श्रीवास्तव ने मय फोर्स छापा मारी कर ओमप्रकाश दूबे के किराना स्टोर की दुकान से 200 शीशी सौफी ब्रांड,20 शीशी अंग्रेजी शराब,100 शीशी ओरेंज ब्रांड नेपाल निर्मित शराब बरामद किया।

इसके अलावा विभाग ने माया पत्नी इंदर के घर छापेमारी में नेपाल निर्मित 50 शीशी सौफी ब्रांड व 16 शीशी बीयर बरामद कर ललिता पत्नी ओमप्रकाश दूबे,माया पत्नी इंदर व नेपाल से शराब ढोने वाले सुरेंद्र पत्नी काशीनाथ निवासी सिभारी थाना कुसहवा नेपाल के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।

 

Leave a Reply