अवैध खनन में लगे जैसीबी डंपर मचा रहे हुड़दंग, बाइक सवार को मारी टक्कर

April 26, 2025 6:22 PM0 commentsViews: 261
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धर्थनगर। आज कल अवैध मिट्टी खनन (बिना परमिट) में लगे जैसीबी के साथ चलने वाले डंफर व ट्रालियों ने हुड़्डंग मचा रखा है आलम यह है की आये दिन राहगीरों का सड़को पर चलना दुभर हो गया है। पिछले वृहस्पतिवार को कपिलवस्तु कोतवाली क्षेत्र के बजहां अमृत सरोवर के पास रात में डंफर की साइड लगने से अनियंत्रित हुईं बाइक गिर गई। बाइक पर सवार दो लोगों में से एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में अजय निवासी भटौली का हाथ फैक्चर हो गया और रियासत अली ट्रक के नीचे आने से बाल–बाल बचे।

हादसे में घायल युवक का कहना है रात्रि में लगभग 9 भेजे बजहां से बर्डपुर की तरफ जा रहे थे तभी बरगदी की तरफ से आ रही मिट्टी लदी तेज डंपर ने अमृत सरोवर के पास मोड पर टक्कर मार दिया बाल – बाल बचे नहीं तो डंपर ऊपर चढ़ जाती। आरोप है कि रात्रि में जेसीबी से मिट्टी का अवैध खनन करने वाले तेजी से चलते है लोगों के जान की कीमत नहीं समझ रहे हैं डंपर वालों ने क्षेत्र में कई लोगों की जान भी ले चुके हैं।

कपिलवस्तु थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव के दक्षिण खेत से और पचडिहवा (दयालपुर) के दक्षिण सिवान में पोखरे से रात्रि में खुदाई कर चिल्हिया थाना क्षेत्र के पलटादेवी चौकी अंतर्गत बाजहां में प्लाटिंग के लिए मिट्टी लाई जा रही थी इसी दौरान हादसा हुआ। हादसे के दौरान लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई और बिना नंबर प्लेट के रात्रि में चल रही डंपर को पुलिस अपने कब्जे में लेकर बजहां चौकी ले आई। रात्रि 12 बजे तक डंपर को छुड़ाने के लिए लोगों का ताता लगा रहा अंत मे निराशा हाथ लगी।

कपिलवस्तु कोतवाल यशवंत सिंह ने बताया रात्रि में घटना की जानकारी मिली थी सुबह दोनों पक्ष आपस में सुलह समझौता कर मामला निपटा लिए। मिट्टी खुदाई के परमिशन की जानकारी नहीं है। वहीं इस संबंध में सदर एसडीएम से जानकारी चाही गई लेकिन संपर्क नहीं हो पाई।

Leave a Reply