आयुष आप के द्वार कार्यक्रम में 208 मरीजो को निःशुल्क दवा वितरण

July 27, 2022 7:00 PM0 commentsViews: 176
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय (15 शैय्या) तेतरी बाज़ार सिद्धार्थनगर द्वारा आयुष आप के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को मुख्यालय के ग्राम मधुकरपुर में 280 मरीजो को निःशुल्क औषधियों का वितरण किया गया।

प्राप्त समाचार के मुताबिक प्रातः आठ बजे से 3 बजे तक कुल 208 मरिजों को औषधि वितरित किया गया। जिसमें 75 पुरुष, 113 महिलाएं तथा 20 बच्चों को औषधि का वितरण किया गया।

राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के प्रभारी चीफ फार्मासिस्ट सहदेव प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में निःशुल्क कैम्प में बीरेन्द्र नाथ त्रिपाठी फार्मासिस्ट, मनोरमा मिश्रा स्टाफ नर्स, शांति देवी, सुलई आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर समाज सेवी सुरेश गुप्ता, श्यामदेव, मोहित गुप्ता, सूरज, सुरेश गुप्ता रैना, बृजभान, शिव कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply