आयुष्मान भारत: गोल्डन कार्ड बनना अभी बंद, 16 जनवरी से पुन: बनेगा- डीएम

January 11, 2020 12:56 AM0 commentsViews: 242
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थंनगर। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा है कि आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पूर्व निर्धारित गोल्डन कार्ड अभियान जो दिनांक 6 जनवरी 2020 से 14 जनवरी 2020 तक चलाया जाना था, किंतु तकनीकी समस्या के कारण कुछ दिनों के लिए स्थगित किया गया है।

योजना की संचालक अधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह के अनुसार गोल्डन कार्ड अभियान – तिथि 16 जनवरी 2020 से 23 जनवरी 2020 तक पूर्व की कार्ययोजना अनुसार चलाया जाएगा। इस अभियान हेतु माइक्रोप्लान, सेक्टर अधिकारी, जोनल अधिकारी सभी यथावत रहेंगे।

उन्होंने बताया कि जरुरत मंद लोग समस्त अधिकारीगण (जोनल अधिकारी, सेक्टर अधिकारी) सभी सहयोगियों – ग्राम स्तर पर प्रधान/थोक दर विक्रेता/आशा बहन आदि से अभियान को सफल बनाने हेतु वार्ता कर लें।

Leave a Reply