संस्कार भारती के संस्थापक पद्मश्री बाबा योगेन्द्र जी की मनायी गयी जयंती
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। संस्कार भारती के संस्थापक कला ऋषि पद्मश्री बाबा योगेंद्र जी की 101वी जयंती के अवसर पर जिला इकाई द्वारा चिल्ड्रेन एजुकेशन गार्डेन पब्लिक स्कूल परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांत उपाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने बाबा जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प चढ़ाया और श्रद्धा अर्पित किया।
उन्होंने बाबा जी के व्यक्तित्व पर विस्तार से चर्चा किया तथा उनके बताए गए आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। जिला अध्यक्ष पवन जायसवाल द्वारा इस अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए संकल्प लिया की सदस्यता अभियान और प्राचीन कलाओं को संरक्षित एवं प्रोत्साहित किया जाएगा।
जिला महामंत्री डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में कंचनलता जायसवाल, कल्पना त्रिपाठी, प्रतिभा, कमलेश, योगेंद्र, आलोक, साक्षी, माहेश्वरी, दानिश, आशुतोष, सुनीता, पूनम आदि उपस्थिति रही।