पर्यटन विभाग 36 लाख खर्च करेगा बाबा पल्टननाथ मंदिर के सुंदरीकरण में, विधायक ने की भूमिपूजन
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। पर्यटन विभाग द्वारा 36.14 लाख की लागत से कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा महादेवा नानकार के सेमरा में स्थित प्रतिष्ठित शिव मंदिर बाबा पल्टन नाथ जी के बाउंड्री वॉल और सुंदरीकरण कार्य कराएगा। क्षेत्र के विधायक श्यामधनी राही ने बुधवार को इस योजना का विधिवत रूप से भूमिपूजन कर शुभारम्भ किया।
कपिलवस्तु विधानसभा (सदर) के विधायक श्यामधनी राही ने बताया कि इस क्षेत्र की जनता बार बार इस ऐतिहासिक मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए कह रही थी। मंदिर काफी पुराना है यहा के लोग भावनात्मक रूप जुड़े हुए हैं इसलिए सुंदरीकरण जरूरी था। इसके लिए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मिलकर शाषन द्वारा वित्तीय स्वीकृति कराया। जल्द ही यह मंदिर अपने नाये रंग रूप मे नजर आएगा।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान बुद्धि सागर चौरसिया, गंगा मिश्रा प्रधान संघ अध्यक्ष, महेंद्र लोधी मंडल अध्यक्ष जोगिया, सत्य प्रकाश राही, राजेश दुबे, राम प्रकाश मिश्रा, बाल गोविंद पाठक, दीपू सिंह, रविकांत यादव, बाबा रामजियावन दास जी सहित सैकड़ो आम जनमानस की उपस्थिति रही।